मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 06-11-2024
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

ग्राम बाग़बई में शासकीय हाई स्कूल की छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण कर अपने विचार रखें

विधानसभा भितरवार ग्राम बाग़बई में शासकीय हाई स्कूल की छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण कर अपने विचार रखें एवं प्राचार्य श्री ज्योर्तिमय शुक्ल जी ने विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया एवं विद्यालय की बाउंड्री एवं फ़निचर के संबंध में पत्र सौंपा जिसको लेकर जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने का आश्वसन दिया। गुणवत्ता शिक्षा के साथ हमारे बच्चों की उचित सुविधा के लिए भाजपा सरकार संकल्पित है। इस अवसर पर श्री नारायण जाटव जी (जनपद अध्यक्ष), श्री राधेलाल अग्रवाल जी, श्री भीकम सिंह जाट जी, श्री उदयभान सिंह रावत जी, श्री हरस्वरूप श्रीवास्तव जी, श्री एडिशन चतुर्वेदी जी, श्री ब्रिजेन्द्र गुर्जर जी , श्री अमृतपाल सिंह सरदार जी , श्री बंटी गुर्जर जी, देवेंद्र रावत जी , श्री कालू रावत जी , श्री बॉबी रावत जी एवं समस्त कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें। Narendra Mo