मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 05-11-2024
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

विधानसभा भितरवार ग्रामnबरई में दीपावली मिलन समारोह में सम्मलित हुआ

विधानसभा भितरवार #ग्राम_बरई_में_दीपावली_मिलन_समारोह में सम्मलित हुआ इस उपरांत गौ माता का पूजन कर ग्रामीणों को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेरित की एवं जनचोपाल द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं तत्काल संबंधित अधिकारियों से बात कर निराकरण कराया। दीपावली पर्व हमें अपनी संस्कृति से जोड़ता हैं, जीवन को आनंद और उल्लास से भरता हुए । सामाजिक समरसता की प्रेरणा देते हैं। परम शक्ति गौरी-गौरा की कृपा सभी पर बनी रहे, यही प्रार्थना है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक श्री रामप्रकाश चौरसिया जी (जनपद सदस्य), श्री सुभाष गोयल जी (अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष),श्री अमर सिंह कौरव जी, श्री देवी सिंह कौरव जी , श्री विजय पाठक जी , श्री पदम सिंह यादव जी ,श्री पंकज पाठक जी , श्री हेम सिंह यादव जी , श्री सतेंद्र यादव जी , श्री रमेश शाक्य जी , श्री नजीर खान जी श्री गब्बर सिंह गुर्जर जी , श्री राकेश पांडे जी एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।