
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा करेरा ग्राम पंचायत बनियानी में होने वालीं भागवतकथा के प्रारम्भ मे आयोजित कलश यात्रा मे सम्मलित हुआ। देश धर्म, और जन कल्याण के लिए किये जाने इस अनुष्ठान के लिए हार्दिक आभार व अभिनन्दन करता हूँ. प्रभु श्री राम आप सभी पर अपनी कृपा बनाये रखे। इस अवसर पर समस्त कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।