परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
गोवंश, पर्यावरण और प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रतीक पर्व गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर आज प्रदेशभर में आयोजित गोवर्धन पूजा कार्यक्रम के तहत विधानसभा भितरवार ग्राम घाटीगांव देवनारायण मंदिर पर भगवान गोवर्धन और गौमाता की पूज्यनीय श्री शीतलदास महाराज जी एवं नातनी आनंदिता बिटिया रानी के साथ पूजा अर्चना कर सर्वमंगल हेतु प्रार्थना की। द्वारकाधीश प्रभु श्री कृष्ण के आशीर्वाद से समस्त विधानसभा भितरवार एवं प्रदेशवासियों का जीवन सुख, समृद्धि, शांति और सौभाग्य से परिपूर्ण हो, साथ ही गौ माता की असीम कृपा से मध्य प्रदेश उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे, मेरी यही मनोकामना है।