मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 02-11-2024
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

विधानसभा भितरवार रानीघाटी में स्वामी अमृतानंद जी एवं नातनी आनंदिता साकेत एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं एवं जनसेवक साथियों के साथ गोवर्धन पूजा एवं गौ माता पूजन कर सुख एवं समृद्धि की प्रार्थना की विधायक निधि से रानीघाटी गौ शाला के लिए 11लाख रुपए की राशी स्वीकृत की।

विधानसभा भितरवार रानीघाटी में स्वामी अमृतानंद जी एवं नातनी आनंदिता साकेत एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं एवं जनसेवक साथियों के साथ गोवर्धन पूजा एवं गौ माता पूजन कर सुख एवं समृद्धि की प्रार्थना की विधायक निधि से रानीघाटी गौ शाला के लिए 11लाख रुपए की राशी स्वीकृत की। विधानसभा भितरवार रानीघाटी पहुंच कर गोवर्धन पूजा एवं गौ पूजन" कार्यक्रम में स्वामी अमृतानंद जी ,नातनी आनंदिता बिटिया रानी के साथ सहभागिता कर गोवर्धन एवं गौ माता का पूजन पूरे विधि विधान से किया एवं श्री गोवर्धन जी की परिक्रमा कर गौ सेवा एवं संरक्षण की दिशा में अभूतपूर्व कार्य करने वालों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पूज्य स्वामी अमृतानंद जी एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।