मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 19-12-2024
  • स्थान: भोपाल

भोपाल में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री प्रेम नारायण आदिवासी जी, जनपद सदस्य श्री रीनू आदिवासी जी, श्री मनोज आदिवासी जी, श्री महेश आदिवासी जी, श्री राजमन आदिवासी जी, श्री रमेश आदिवासी जी को लेकर संभागीय वरिष्ठ नेतृत्व से मुलाकात की

भोपाल में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री प्रेम नारायण आदिवासी जी, जनपद सदस्य श्री रीनू आदिवासी जी, श्री मनोज आदिवासी जी, श्री महेश आदिवासी जी, श्री राजमन आदिवासी जी, श्री रमेश आदिवासी जी को लेकर संभागीय वरिष्ठ नेतृत्व से मुलाकात की और आदिवासी समाज को भारतीय जनता पार्टी में भविष्य में प्रमुख दायित्व दिए जाने का अनुरोध किया और भितरवार विधानसभा क्षेत्र के तथा ग्वालियर जिले के डबरा एवं ग्वालियर 14 ग्रामीण विधानसभा में जमीनी कार्यकर्ताओं को मंडल अध्यक्ष पद पर चुने जाने के लिए वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।