परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में आदरणीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी ने महाराज श्रीमंत जीवाजीराव सिंधिया जी की प्रतिमा का अनावरण किया। महाराज जीवाजी राव सिंधिया जी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रनिर्माण और कमजोर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए समर्पित रहा। उन्होंने ग्वालियर के विकास के साथ शिक्षा एवं संस्कृति के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी, विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी, केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, कैबिनेट मंत्री श्री तुलसी सिलावट जी, श्री इंदर सिंह परमार जी, श्री राकेश शुक्ला जी सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।