परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम भद्रेश्वर में सरदार श्री गुरुपेज सिंह जी के निवास पर छोटे शहजादे जी के महान शहीदी समागन कार्यक्रम में सम्मलित हुआ एवं बाबा श्री उदय सिंह जी द्वारा सरोपा भेंट किया गया इस अवसर पर सिख संगत की गरिमामई उपस्थिति प्रार्थनीय रही , गुरु चरणों में शत शत नमन। इस अवसर पर श्री कुलवंत सिंह बाजवा जी (मंडल अध्यक्ष), श्री लल्ला कुशवाह जी (जनपद सदस्य),श्री भीकम सिंह जाट जी, डॉ. श्री जितेन्द्र सिंह रावत जी , श्री उदयभान सिंह रावत जी, श्री सन्नी सरदार जी, श्री कुलवंत सिंह सरदार जी , श्री हैप्पी सरदार जी , श्री जगजीत सिंह सरदार जी , श्री सतनाम सिंह सरदार जी , श्री संदीप सरदार जी, श्री मलकीत सरदार जी , श्री जसकरण सरदार जी , श्री कृपाल सिंह सरदार जी , श्री नवदीप सिंह सरदार जी , श्री जोगेंद्र सिंह सरदार जी , श्री रामनाथ कुशवाह जी एवं समस्त कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें