परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
भितरवार विधानसभा के ग्राम मामदपुर में श्री सुरजीत सिंह सरदार जी के ताऊ जी के श्री अखंड पाठ साहिब के भोग में सम्मिलित होकर गुरुदाता बंदी छोड़ की सेवा में विशेष योगदान के लिए संतो द्वारा सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। श्री अखंड पाठ साहिब के इस भव्य और आध्यात्मिक आयोजन में सिख संगत की गरिमामयी उपस्थिति में गुरु चरणों में अपनी श्रद्धा और समर्पण व्यक्त करते हुए सामूहिक रूप से गुरु साहिब से आशीर्वाद प्राप्त किया।