
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार #ग्राम_करहिया में स्व.श्री दर्शन आदिवासी जी के देहांत हो जानें की सुचना मिलने पर उनके निवास पहुंच कर शौक स्वेदना व्यक्त कर परिवारजनों से मुलाक़ात कर बच्चों के भरण पोषण के लिए उनकी पत्नी राधा आदिवासी जी को विधायक निधि से 10000 रूपए का स्वीकृत पत्र प्रधान किया। ईश्वर देवगन आत्माओं को शांति दे! इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।