मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 25-12-2024
  • स्थान: ग्वालियर

ग्वालियर मेला ग्राउंड में आयोजित पाल बघेल समाज का 121वां कन्हैया लोकगीत गवाई कार्यक्रम में सम्मलित हुआ एवं देवी अहिल्याबाई जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माला अर्पण कर पाल बघेल समाज द्वारा अभीभूत स्वागत किया एवं अपने विचार व्यक्त किए।समाज की सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं को सजीव बनाए रखने का एक अनुपम उदाहरण है।

ग्वालियर मेला ग्राउंड में आयोजित पाल बघेल समाज का 121वां कन्हैया लोकगीत गवाई कार्यक्रम में सम्मलित हुआ एवं देवी अहिल्याबाई जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माला अर्पण कर पाल बघेल समाज द्वारा अभीभूत स्वागत किया एवं अपने विचार व्यक्त किए।समाज की सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं को सजीव बनाए रखने का एक अनुपम उदाहरण है। श्री नरेंद्र सिंह बघेल जी के नेतृत्व में हर वर्ष आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम समाज के बीच एकता और सांस्कृतिक जुड़ाव को मजबूत करता है। इसमें अंचल की विभिन्न जातियों की लोकगीत टोलियों ने कन्हैया लोकगीतों की प्रस्तुति दी। हजारों की संख्या में पाल बघेल समाज के ग्रामीणजनों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बनाया। 121 वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को जीवित रखना और इसे भव्यता के साथ मनाना न केवल समाज के प्रति सम्मान प्रकट करता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। ग्वालियर-सागर बघेल परिवार द्वारा इस परंपरा को जीवित रखना उनकी सांस्कृतिक विरासत और समाज के प्रति समर्पण को दर्शाता है। यह आयोजन समाज की एकता, सहयोग और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है। इस अवसर पर पाल बघेल समाज में प्रमुख कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।