
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम मैना में"बुंदेलखंड के वीरप्रतापी महायोद्धा महाराजा खेतसिंह खंगार जी की जयंती" के अवसर पर उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण कर गढ़कुंडार महोत्सव के उपलक्ष्य में पैदल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया एवं दौड़ में अब्बल आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित कर कार्यक्रम को संबोधित में महाराजा खेत सिंह खंगार जी के योगदान की चर्चा की । इस अवसर पर श्री कप्तान सिंह सहसारी जी , श्री बेताल कुशवाह जी (युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष), श्री भानू ठाकुर जी दतिया, श्री संदीप सिंह बल जी (सरपंच), श्री संजय परिहार जी , श्री गिरदावल सिंह परिहार जी,श्री रविंद शास्त्री जी , श्री साहब सिंह बघेल जी , श्री सन्नी सरदार जी , श्री दिनेश बघेल जी, श्री सतनाम सिंह सरदार जी, श्री अमित पवैया जी श्री मंजीत सरदार जी, श्री हरिओम बघेल जी,श्री देवेंद्र परिहार जी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।