
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम घरसौदी गुरुद्वारे पर छोटे शहजादो जी की शहीदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में सम्मलित होकर गुरुद्वारे में माथा टेककर छोटे साहिबजादों के बलिदान को याद किया और उनके अद्वितीय साहस और बलिदान की प्रेरणा ली । इस अवसर पर श्री भीकम सिंह जाट जी, श्री रविंद्र शास्त्री जी, श्री सन्नी सरदार जी, श्री मंजीत सरदार जी , श्री हैप्पी सरदार जी, श्री सतनाम सरदार जी , श्री मलकीत सरदार जी, श्री सुरजीत सरदार जी एवं समस्त सिख समाज के कार्यकर्त्ता सम्मलित रहें।