
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
जलसा गार्डन ग्वालियर में भगवान श्रीखाटू श्याम जी के भजन संकीर्तन कार्यक्रम में शामिल होकर उनकी महिमा का गुणगान करना आत्मा को शांति और प्रसन्नता देता है। इस प्रकार के आयोजन न केवल भक्ति की भावना को बढ़ावा देते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं। इस अवसर पर श्री बनबारी परिहार जी सरपंच, श्री नीरज सोलंकी जी, श्री लाला दीक्षित जी, श्री अतुल चौबे जी और अन्य श्याम प्रेमी सम्मलित रहें। भगवान श्रीखाटू श्याम जी की कृपा आप और आपके परिवार पर बनी रहे। जय श्री श्याम!