
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम मोहना जनसेवा केंद्र बस स्टैण्ड कार्यालय पर मंडल के देवतुल्य कार्यकर्ताओं एवं जनसेवक बन्धुओं से मुलाकात कर नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष श्री सतेंद्र धाकड़ जी को बधाई देते हुए श्री नरेश रावत जी को पाटई का विधायक प्रतिनिधी की घोषणा की एवं भविष्य में पोलिंग बूथ की जिम्मेदारी और पंच परमेश्वर के साथ पूरी टोली गठित करने का काम पोलिंग पर जाकर करना होगा इसके लिए जो भी समय लगे और मेहनत लगे हम लगाएं , ताकि भविष्य में 2029 के चुनाव में विधानसभा तथा लोकसभा के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को 50 हजार वोटों से अधिक की जीत दिलाकर हम अपना कर्तव्य पूरा करें इसके लिए हम सभी कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच में वर्तमान में Dr Mohan Yadav सरकार और Narendra Modi सरकार जी की जन हीतैसी नीतियों एवं मेरे द्वारा कराए विकास कार्यों को समय समय पर जनता के बीच में ले जाए , इसी संकल्प के साथ मिशन 2029 पूरा करें। इस अवसर पर श्री सतेंद्र धाकड़ जी (मंडल अध्यक्ष),श्री संदीप सक्सेना जी (विधायक प्रतिनिधी),श्री ममता भदौरिया जी (महिला मोर्च मंडल अध्यक्ष),श्री बबली खान जी पार्षद, श्री वीरेंद्र रावत जी पार्षद, श्री अंकित चौबे जी पार्षद, श्री कमल खत्री जी पार्षद, श्री लाल बाबू खान जी पार्षद, श्री ब्रजेश अग्रवाल जी पार्षद, श्री लाला राठौर जी (पुर्व सरपंच),श्री संजय मांझी जी (पूर्व सरपंच),श्री सीताचरण कटारे जी, श्री सुरेश पाल जी, श्री प्रीतम धाकड जी, श्री महावीर प्रकाश जैन जी, श्री बल्ले शिवहरे जी, श्री राजू नायक जी, श्री छोटे आदिवासी जी, श्री जगतार सिंह सरदार जी, श्री मेवालाल जैन जी, श्री मक्खन जादौन जी, श्री रामलखन सिकरवार जी, , श्री नरेश रावत जी, श्री बूटा सिंह सरदार जी, श्री परमानन्द मिश्रा जी, श्री अमर सिंह बघेल जी, श्री सत्यप्रकाश झा जी, श्री अवतार सिंह सरदार जी, श्री धर्मेंद्र तोमर जी, श्री साहब खान जी, श्री एहसान खान जी, , श्री नंदू दीक्षित जी, श्री फिरोज खान जी, श्री रानू मिश्रा जी, श्री भूपेंद्र गुर्जर जी, श्री निगम तोमर जी, श्री सोम सिकरवार जी, श्री महेंद्र तोमर जी, श्री भक्त प्रकाश धाकड जी, श्री तारेंद्र व्यास जी, श्री बिजेंद्र परिहार जी, श्री मनोज शर्मा जी, श्री भीम तिवारी जी, श्री गजेंद्र प्रजापति जी, श्री लल्ला पंडित जी, श्री मान सिंह धाकड जी, श्री नीतेश जैन जी, श्री राजवीर धाकड जी, श्री टिंकल गोस्वामी जी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।