
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
भितरवार नगर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री योग प्रशिक्षण केंद्र और आदर्श योग क्लब की स्थापना का कार्यक्रम गौरवान्वित हुआ। योग हॉल का शुभारंभ करते हुए सरस्वती मां का पूजन कर अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए एवं शिक्षा और योग के प्रति आपकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह पहल विद्यार्थियों और समुदाय में शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण कदम है।यह केंद्र भविष्य में योग और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने में एक प्रमुख भूमिका निभाएगा एवं योग को बढ़ावा देने के लिए विधानसभा भितरवार में 5 केंद्रों में 50 हजार रुपए की राशि की घोषणा की। कार्यक्रम में श्री नरहरी मिश्रा जी (BRCC), श्री जयदयाल शर्मा जी, श्री एस. आर. सरल जी (संकुल प्राचार्य), श्री दिनेश जी (योग प्रभारी) ,जनपद अध्यक्ष श्री नारायण जाटव जी, मंडल अध्यक्ष श्री नरेंद्र रावत जी, श्री उदयभान सिंह रावत जी, श्री रामेश्वर रावत जी, श्री आशीष यादव जी, श्री नरेश अग्रवाल जी, श्री अंशुमान ख़ेनवार जी, श्री मनोज कुशवाह जी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।