
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम डाडा खिरक, चीटोली, बेलगड़ा, जखवार, मस्तूरा, पिछोर डबरा, बिलोआ मे शोकाकुल परिवारों के निजनिवास पहुंच कर शोक स्वेदना व्यक्त कर गगभोज कार्यक्रम में सम्मलित हुआ। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ की दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों मे स्थान दे एवं परिवार जनों को इस अपार कष्ट को सहन करने की शक्ति दे! इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।