परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
भितरवार विधानसभा के ग्राम डांडा खिरक में श्री मित्ता गुर्जर जी के निवास पर रामधुन कार्यक्रम में सम्मलित होकर इस धार्मिक कार्यक्रम में भक्ति और सामूहिक चेतना के भाव को साझा किया एवं कार्यक्रम में भक्तिमय वातावरण को और भी सजीव कर दिया तथा सभी ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को प्रोत्साहित किया। इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों में जनसेवक की भागीदारी न केवल समाज को जोड़ने का कार्य करती है, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक एकता को भी बढ़ावा देती है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री चंचल राठौर जी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें