मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 14-01-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

विधानसभा भितरवार ग्राम पवा में श्री शिवसिंह गुर्जर जी की माताजी एवं प्राण सिंह गुर्जर जी के पिताजी एवं ग्राम रामपुर पार मे श्री बल्लू परिहार जी की दादी जी के निधन पर मे शोकाकुल परिवारों के निजनिवास पहुंच कर शोक स्वेदना व्यक्त की।

विधानसभा भितरवार ग्राम पवा में श्री शिवसिंह गुर्जर जी की माताजी एवं प्राण सिंह गुर्जर जी के पिताजी एवं ग्राम रामपुर पार मे श्री बल्लू परिहार जी की दादी जी के निधन पर मे शोकाकुल परिवारों के निजनिवास पहुंच कर शोक स्वेदना व्यक्त की। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ की दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों मे स्थान दे एवं परिवारजनों को इस अपार कष्ट को सहन करने की शक्ति दे! इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री चंचल राठौर जी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।