परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम भट्टपुरा बरई में श्री प्रकाश आदिवासी जी की पत्नी एवं स्व. श्री बादाम आदिवासी जी के देहांत हो जानें की सुचना मिलने पर उनके निजनिवास पहुंच कर परिवारजनों से मुलाक़ात कर शोक सवेदना प्रकट की एवं छोटी सी सहायता राशि विधायक स्वेच्छानुदान निधि से दोनों परिवारों को 10.10 हजार रूपए की राशि लेटर द्वारा प्रदान की एवं अधिकारियों से बात कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।