मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 14-01-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

भितरवार विधानसभा ग्राम बेरनी में 27 लाख 25 हजार रुपए की लागत से बनने वाले आंगनवाड़ी भवन का भूमिपूजन किया एवं अपने विचार साझा कर ग्रामीणों को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने खाद वितरण और राजस्व संबंधी समस्याओं की जानकारी भी दी, जिसको लेकर समाधान करने का भरोसा दिलाया।

भितरवार विधानसभा ग्राम बेरनी में 27 लाख 25 हजार रुपए की लागत से बनने वाले आंगनवाड़ी भवन का भूमिपूजन किया एवं अपने विचार साझा कर ग्रामीणों को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने खाद वितरण और राजस्व संबंधी समस्याओं की जानकारी भी दी, जिसको लेकर समाधान करने का भरोसा दिलाया। इस नई आंगनवाड़ी भवन के निर्माण से क्षेत्र के बच्चों और महिलाओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे शिक्षा और पोषण संबंधी सेवाएं मजबूत होंगी। इस कार्यक्रम में श्री बेताल कुशवाह जी (भाजपा युवा मोर्चा ग्रामीण जिला अध्यक्ष) श्री नीतू बनबारी परिहार जी (सरपंच), श्री शैलेन्द्र सिंह राजपूत जी (सरपंच), श्री रविन्द्र शास्त्री जी,श्री उत्तम सिंह किरार जी,श्री कैलाश परिहार जी, श्री सतीश किरार जी, श्री बद्री बघेल जी, श्री रणवीर राणा जी, श्री नवल सिंह परिहार जी, श्री इंद्र सिंह परिहार जी, श्री भूपेंद्र विश्वकर्मा जी, श्री रामबरन परिहार जी, श्री प्रशांत गौतम जी सहित कई गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।