परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार के ग्राम सिमरिया टाका में स्वर्गीय ठा. श्री परमाल सिंह चौहान जी की स्मृति में मकर संक्रांति दान सेवा पर्व का आयोजन एक महत्वपूर्ण और सराहनीय सामाजिक पहल है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत वृद्धजन सम्मान, कम्बल वितरण, निशुल्क नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर, और स्वास्थ्य शिविर जैसे कल्याणकारी कार्य में सम्मलित हुआ। इस अवसर पर सभी वृद्धजनों को कम्बल वितरित किए एवं ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उनके द्वारा ग्रामीणों के हित में विचार व्यक्त किए। स्वर्गीय ठा.श्री परमाल सिंह चौहान जी की स्मृति में आयोजित यह कार्यक्रम समाज सेवा और जनकल्याण का आदर्श उदाहरण है, जो न केवल जरूरतमंदों की सहायता करता है, बल्कि सामुदायिक एकता और सहयोग को भी मजबूत करता है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों, विशेष रूप से श्री गजेंद्र सिंह चौहान जी और उनके सहयोगियों का योगदान सराहनीय है। ऐसे प्रयास समाज में प्रेरणा और सेवा की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। इस अवसर पर श्री पदम सिंह चौहान जी , श्री मदन कुशवाह जी(पुर्व सरपंच), श्री बलराम बघेल जी, श्री राकेश पांडे जी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।