मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 15-01-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

भितरवार विधानसभा मोहना नगर परिषद की बाउंड्री निर्माण का भूमिपूजन किया जो कि नगर की संरचना और सुरक्षा को मजबूत करेगा इस अवसर पर सरस्वती माता एवं महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर माला अर्पण किए।

भितरवार विधानसभा मोहना नगर परिषद की बाउंड्री निर्माण का भूमिपूजन किया जो कि नगर की संरचना और सुरक्षा को मजबूत करेगा इस अवसर पर सरस्वती माता एवं महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर माला अर्पण किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा भितरवार क्षेत्र में स्वीकृत सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ कार्य किए जा रहे हैं एवं आगे भी किए जाएगे अगर कोई बाधा आ रही है तो उसका समाधान कर उस कार्य को संपूर्ण किया जाएगा। हम विकास कार्यों में कोई भी कमी नहीं आने देंगे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष, पार्षद, सरपंच एवं सीएमओ,थाना प्रभारी मोहना,नगर परिषद के अधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।