मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 15-01-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

विधानसभा भितरवार के ग्राम रामपुरा (करही) में काली माता की प्राण प्रतिष्ठा और भंडारे के पावन कार्यक्रम में सम्मलित हुआ। इस शुभ अवसर पर माता की प्राण प्रतिष्ठा के साथ भक्ति और श्रद्धा का भावपूर्ण माहौल बना, जिसमें ग्रामीणों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।

विधानसभा भितरवार के ग्राम रामपुरा (करही) में काली माता की प्राण प्रतिष्ठा और भंडारे के पावन कार्यक्रम में सम्मलित हुआ। इस शुभ अवसर पर माता की प्राण प्रतिष्ठा के साथ भक्ति और श्रद्धा का भावपूर्ण माहौल बना, जिसमें ग्रामीणों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। यह आयोजन समाज में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने का एक आदर्श उदाहरण है। ऐसे धार्मिक अनुष्ठानों से न केवल धार्मिक आस्था का विस्तार होता है, बल्कि सामाजिक एकता और सामूहिक सहयोग की भावना भी प्रबल होती है। इस अवसर पर श्री मुकेश बघेल जी (सरपंच), श्री मनीराम धाकड़ जी, श्री महेंद्र तोमर जी, श्री मुन्ना आदिवासी जी, श्री दौलत सिंह रावत जी, श्री मोहन सिंह रावत जी, श्री लक्ष्मण बघेल जी, श्री राजेश बघेल जी, श्री राजू रजक जी, श्री मान सिंह जाटव जी, श्री लाखन बघेल जी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।