मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 17-01-2025
  • स्थान: ग्वालियर

ग्वालियर के बाल भवन में ग्वालियर सब्जी मंडी के व्यापारियों ने प्रभारी मंत्री श्री Tulsi Silawat जी से मुलाकात की। यह मुलाकात नवीन सब्जी मंडी, लक्ष्मीगंज की नो एंट्री खोलने के मुद्दे पर हुई, जहां सब्जियों का थोक व्यापार किया जाता है।

ग्वालियर के बाल भवन में ग्वालियर सब्जी मंडी के व्यापारियों ने प्रभारी मंत्री श्री Tulsi Silawat जी से मुलाकात की। यह मुलाकात नवीन सब्जी मंडी, लक्ष्मीगंज की नो एंट्री खोलने के मुद्दे पर हुई, जहां सब्जियों का थोक व्यापार किया जाता है। व्यापारियों ने सब्जी मंडी आने और जाने वाले परिवहन वाहनों को पुलिस प्रशासन द्वारा बेला की बावड़ी, गिरवाई थाना, गोल पहाड़ियों पुलिस चौकी, और मोतीझील बाईपास पर रोका जाता है, जिससे व्यापारियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। समय पर गाड़ियां मंडी में नहीं पहुंच पातीं और बाहर नहीं निकल पातीं, जिससे व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इस समस्या को हल करने और व्यापारियों को राहत देने के लिए प्रभारी मंत्री से नो एंट्री खोलने का आग्रह किया। इस कदम से व्यापारियों को उनके व्यापार में हो रहे नुकसान से बचाया जा सकेगा। इस बैठक में प्रमुख रूप से व्यापारी व्यक्ति: श्री बंटी रावत, श्री राजू धाकड़, श्री अकरम चौधरी, श्री हल्की रावत, श्री फिरोज रयान, श्री अयूब चौधरी, श्री जॉनी रायन, श्री राजू राठौड़, श्री इमरान रायन, श्री चीकू रायन, श्री दिनेश धाकड़, श्री के के धाकड़, श्री शकील रायन, श्री गोकुल राठौर, श्री सुरेश धाकड़, श्री प्रदीप पंडित, श्री छोटे खटीक, श्री प्रेम गांधी, श्री प्रदीप कुशवाहा, श्री सतीश सनी, श्री शुगर सिंह यादव, श्री बनवारी धाकड़, श्री मान सिंह धाकड़ आदि। व्यापारियों को उम्मीद है कि इस सकारात्मक चर्चा से जल्द ही समाधान मिलेगा और उनके व्यापार को गति मिलेगी।