
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
भितरवार विधानसभा क्षेत्र की आदिवासी समाज की समस्याओं को लेकर जनजातीय कार्य विभाग मंत्री विजय शाह से मुलाकात की। जनजातीय कार्य विभाग मंत्री विजय शाह जी आदिवासी समाज की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए एक दिन के प्रवास का वादा किया साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि आदिवासी समाज के भूमि पट्टे और भाजपा सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उन्हें सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इनसे वंचित न रह सके। यह पहल आदिवासी समुदाय के उत्थान और उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम है। इससे क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और लोगों को सही लाभ मिलने में मदद मिलेगी।