परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम भरथरी में श्री गजेन्द्र परिहार की माताजी एवं भाई की घर में गैस के सिलेंडर फटने से ज्यादा चोट आने की सूचना मिलने पर उनके निजनिवास पहुंच कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं हरसंभब मदत करने का आश्वासन दिया।