
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
जनसेवा केंद्र ग्रीन हाऊस पर भारतीय जनता पार्टी नव निर्वाचित ग्वालियर ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह राजपूत जी का स्वागत कर सप्रेम भेंट की । इस अवसर पर श्री जेकम सिंह कुशवाह जी, श्री कुंवर सिंह जी, श्री भूपेंद्र कुशवाह जी (पार्षद),श्री भूरा कुशवाह जी , श्री चंचल राठौर जी (मंडल अध्यक्ष घाटीगांव),श्री पवन सेन जी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।