परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम मोहना में श्री मंगी राठौर जी के सुपुत्र एवं ग्राम डाडा खिरक में श्री रामख्तयार गुर्जर जी के चाचा जी के निधन की सुचना मिलने उनके निजनिवास पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पीत कर शोक संवेदना व्यक्त की। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में विश्रांति प्रदान करें। ॐ शांति! ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में विश्रांति प्रदान करें। ॐ शांति!