मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 20-01-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहना में रोगी कल्याण समिति की बैठक में सम्मलित हुआ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहना में रोगी कल्याण समिति की बैठक में सम्मलित हुआ। बैठक के दौरान परमानन्द मिश्रा जी को विधायक प्रतिनिधि के रूप में रोगी कल्याण समिति में नियुक्त किया गया। बैठक में सभी सदस्यों ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। मोहना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और उनके शीघ्र समाधान का निर्णय लिया गया। प्रमुख रूप से सुविधाओं में सुधार और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) सचिन श्रीवास्तव जी. CHC प्रभारी डॉ. श्री रवि शर्मा जी सहित कई डॉक्टर और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री सतेंद्र धाकड़ जी (मंडल अध्यक्ष), श्री प्रीतम धाकड़ जी, श्री संदीप सक्सेना जी (विधायक प्रतिनिधी), श्री लाल बाबू खान जी (पार्षद), श्री वीरेंद्र रावत जी (पार्षद), श्री एहसान खान जी, श्री रामलखन सिकरवार जी, श्री धर्मेंद्र तोमर जी, श्री संजय मांझी जी, श्री नंदू दीक्षित जी, श्री कमल भदौरिया जी, श्री अमान खान जी, श्री राजेंद्र धाकड़ जी, श्री राजू पाल जी, श्री आरिफ खान जी एवं समस्त कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।