परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
रामजानकी स्टेडियम मगरौनी में विधायक कप 2025 का भव्य आयोजन किया गया। मगरौनी के राम जानकी स्टेडियम में स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में आयोजित अंतरराज्यीय लेदर बॉल टूर्नामेंट – विधायक कप 2025 के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों और खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही । इस अवसर पर विधायक श्री रमेश खटीक जी (करैरा), श्री नरेंद्र रावत जी (मंडल अध्यक्ष),श्री भवानी शंकर कोरकू जी (नगर परिषद अध्यक्ष), श्री जैंडल सिंह गुर्जर जी (नगर परिषद उपाध्यक्ष), श्री संतोष सिंह राजपूत जी (पार्षद), श्री कल्याण सिंह कुशवाह जी (पार्षद), श्री चेतन खटीक जी, श्री शीतल तोमर जी, श्री तारन सिंह तोमर जी (पार्षद), श्री किशन सिंह रावत जी, श्री भोला फौजी जी (सरपंच), श्री दिलीप खटीक जी (सरपंच), श्री भागेश गोयल जी एवं कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें। इस टूर्नामेंट का आयोजन युवा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना और टीमवर्क के महत्व पर बल दिया। उन्होंने स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से प्रेरणा लेने और उनकी राष्ट्रसेवा भावना को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।