
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
भितरवार नगर में श्री सुरेश बंसल जी के सुपुत्र श्री सोनू बंसल जी के विवाह समारोह में सम्मलित होकर नवदंपति को आशीर्वाद दिया एवं सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर श्री नरेंद्र रावत जी (मंडल अध्यक्ष), श्री भीकम सिंह जाट जी, श्री उदयभान सिंह रावत जी, श्री कैलाश खटीक जी (पार्षद), श्री रामेश्वर रावत जी, श्री नरेश अग्रवाल जी, श्री ब्रिजेंद्र गुर्जर जी, श्री संजय चौरसिया जी, श्री लेखराज यादव जी, श्री जसवंत जी, श्री राघवेंद्र रावत जी सम्मलित रहें।