मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 24-01-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

भितरवार आतरी नगर में मुख्यमंत्री राईस स्कूल के निर्माण के लिए जमीन का निरीक्षण किया

विधानसभा भितरवार आतरी नगर में मुख्यमंत्री राईस स्कूल के निर्माण के लिए जमीन का निरीक्षण किया ।यह कदम क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने और छात्रों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस निरीक्षण से यह सुनिश्चित होगा कि स्कूल के लिए उपयुक्त स्थान का चयन किया जाए, जिससे वहां शिक्षा का माहौल बेहतर बन सके। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, पुर्व मंडल अध्यक्ष, सरपंच एवं शासकीय कर्मचारी सम्मलित रहें।