
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम कछुआ मे चल रही श्रीमद् भागवत कथा एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मलित हुआ एवं कथावाचक पंडित श्री महेश प्रसाद शास्त्री जी को फूलमाला पहनाकर आशीर्वाद लिया एवं अपने विचार व्यक्त किए! इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकर्त्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहे।