परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार के ग्राम नयागांव में श्री खाटू श्याम कमेटी आयोजककर्ता श्री गोलू पवैया जी, श्री पवन गुर्जर जी, श्री रौनक पंडित जी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम सम्मिलित हुआ इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा अभिभूत स्वागत किया एवं तत्पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अपने विचार व्यक्त किए एवं क्रिकेट मैच खेलकर कार्यक्रम का आनंद लिया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं युवा साथी सम्मलित रहें।।।