
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम मोहना.आदमपुर.जतर्थी में विभिन्न जगह कार्यकर्ताओं एवं जनसेवक साथियों के बीच पहुंच कर विवाह एवं फलदान समारोह में सम्मलित हुए एवं वर वधु को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही कार्यकर्ताओं एवं जनसेवक साथियों से मुलाक़ात कर क्षेत्र के विकाश पर चर्चा की ।