मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 19-02-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

ग्राम मऊछ में 65 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निरीक्षण कर

विधानसभा भितरवार ग्राम मऊछ में 65 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निरीक्षण कर उप उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की समीक्षा की नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र से सुविधाओं के विस्तार की दिशा में भाजपा सरकार द्वारा गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। इस तरह के कदम ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद करेंगे। इस अवसर पर श्री सन्नी सरदार जी, श्री कुलवंत सिंह सरदार जी, श्री अभिषेक राठौड़ जी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।