
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार के ग्राम बारहमासी बन्हेरी पंचायत एवं बराहना आदिवासी मोहल्ले में आदिवासी समाज के किसानों एवं बहन बेटिओ से भेंट कर जंगल एवं आदिवासी मोहल्ले में फॉरेस्ट और राजस्व विभाग की आदिवासी समाज की विवादित जमीन पट्टे को लेकर मौके पर मुआयना किया। इस मुआयने में फॉरेस्ट विभाग के SDO, रेंजर और राजस्व विभाग के SDM , SLR , पटवारी तथा अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहें। उल्लेखनीय है कि मैने विधानसभा में आदिवासियों को जबरदस्ती जमीन से बेदखल करने की समस्या को उठाया था जिसमें विधानसभा द्वारा संयुक्त जांच दल गठित किया गया जिसका पूर्व में कांसेर" नयापुरा , रायपुर ग्रामों का दौरा हो चुका था शेष ग्रामों का दौरा दिनांक 18/02/2025 को किया गया भविष्य में इस कमेटी की रिपोर्ट पर आदिवासियों की जमीनों का राजस्व और वन विभाग के विवाद में आदिवासियों को बेदखल करने की कार्यवाही पर संयुक्त जांच दल की रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री Narendra Singh Tomar जी को सौंपी जाएगी ! इस अवसर पर श्री संदीप सक्सेना जी ,श्री नरेश रावत जी (विधायक प्रतिनिधि), श्री नीतू रावत जी (सरपंच), श्री मुकेश बघेल जी (सरपंच),श्री संजय माझी जी, श्री नंदू दीक्षित जी, श्री भूपेंद्र गुर्जर जी , श्री सुघर सिंह रावत जी , श्री मुरारी आदिवासी जी, श्री दिनेश आदिवासी जी, श्री शिशुपाल रावत जी , श्री नत्था रावत जी , श्री लक्ष्मण बघेल जी, श्री राजू रजक जी , श्री नरेश धाकड़ जी एवं समस्त आदिवासी समाज के ग्रामीण, बहन बेटियां एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।