मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 18-02-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

आरोन जंगल में आदिवासी समाज के भूमि विवाद संबंधित राजस्व और फॉरेस्ट के वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त टीम के साथ दौरा कर समस्या समाधान किया ।।

विधानसभा भितरवार के ग्राम आरोन में आदिवासी समाज के किसानों से भेंट कर जंगल में फॉरेस्ट और राजस्व विभाग की आदिवासी समाज की विवादित जमीन पट्टे को लेकर मौके पर मुआयना किया। इस मुआयने में फॉरेस्ट विभाग के SDO, रेंजर और राजस्व विभाग के SDM , SLR , पटवारी तथा अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय हैं कि मैने विधानसभा में आदिवासियों को जबरदस्ती जमीन से बेदखल करने की समस्या को उठाया था जिसमें विधानसभा द्वारा संयुक्त जांच दल गठित किया गया जिसका पूर्व में कांसेर" नयापुरा , रायपुर ग्रामों का दौरा हो चुका था शेष ग्रामों का दौरा किया गया भविष्य में इस कमेटी की रिपोर्ट पर आदिवासियों की जमीनों का राजस्व और वन विभाग के विवाद में आदिवासियों को बेदखल करने की कार्यवाही पर संयुक्त जांच दल की रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री Narendra Singh Tomar जी को सौंपी जाएगी !!