मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 17-02-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

ग्राम छींमक में महामहिम राज्यपाल माननीय श्री मंगुभाई पटेल जी का स्वागत कर मुख्यमंत्री दुधारू पशु द्वारा प्रदाय योजना के तहत विशेष पिछड़ी सहरिया जनजाति के हितग्राहियों को भैंस इकाइयाँ वितरण कार्यक्रम में भाग लिया।

ग्राम छींमक में महामहिम राज्यपाल माननीय श्री मंगुभाई पटेल जी का स्वागत कर मुख्यमंत्री दुधारू पशु द्वारा प्रदाय योजना के तहत विशेष पिछड़ी सहरिया जनजाति के हितग्राहियों को भैंस इकाइयाँ वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में 32 लाभार्थियों को 64 भैंसें वितरित की गईं। महामहिम जी ने भैंसों का निरीक्षण कर लाभार्थियों का स्वागत कर प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके अलावा, महामहिम जी ने आदिवासी समाज के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उनके विचार सुने। इस अवसर पर श्री लखन पटेल जी (पशुपालन मंत्री), श्री भारत सिंह कुशवाह जी (सांसद), श्रीमती इमरती देवी जी (पुर्व मंत्री), श्री प्रेम सिंह राजपूत (ग्रामीण जिला अध्यक्ष), श्री सूर्यभान सिंह रावत जी (जिला पंचायत सदस्य), जिलाधीश महोदय, एसपी और पशुपालन विभाग के अधिकारी कर्मचारी सम्मलित रहें।