मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 17-02-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

विधानसभा भितरवार ग्राम चैत राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी के साथ पीएम जनमन योजना के तहत निर्मित आवास का अवलोकन किया।

विधानसभा भितरवार ग्राम चैत में महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी का कार्यकर्ताओं एवं जनसेवक साथियों के साथ स्वागत कर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत निर्मित आवास का अवलोकन किया साथ ही राज्यपाल श्री पटेल मंगुभाई जी के साथ श्री अजमेर आदिवासी जी के निवास पर पहुँचकर उनके आवास का अवलोकन किया और योजना के संबंध में हितग्राही से चर्चा भी की। राज्यपाल ने हितग्राही के निवास पर सहभोज भी किया। महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी ने सहरिया समुदाय से संवाद कर कहा है कि जीवन में प्रगति के लिये शिक्षा सबसे जरूरी है। शिक्षा के बिना कोई भी व्यक्ति या समाज प्रगति नहीं कर सकता है। सहरिया समुदाय के लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में कार्य करना सबसे महत्वपूर्ण हैं। बेटे के साथ-साथ बेटी को भी शिक्षित करें, तभी हम प्रगति की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सहरिया, भारिया एवं बैगा समुदाय के सम्पूर्ण विकास के लिये केन्द्र सरकार की ओर से 24 हजार करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान किया है। इसके माध्यम से इन समुदाय के लोगों को आवास, बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण सेवायें उपलब्ध कराई जायेंगीं। पीएम जनमन योजना के तहत 11 मूलभूत सुविधाओं को 9 विभागों के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिले, इसके सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनायें समाज के उत्थान के लिये संचालित हैं। इन योजनाओं का लाभ सहरिया परिवारों को लेकर अपने जीवन स्तर को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। राज्यपाल श्री पटेल जी ने कहा कि सहरिया परिवार में रानी दुर्गावती, रानी कमलावती और बिरसा मुण्डा महान लोग हुए हैं, जिन्होंने समाज के लिये और देश के लिये अनेक कार्य किए हैं। हम सबको इनसे प्रेरणा लेकर अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिये कार्य करना चाहिए। सहरिया परिवारों के लिये प्रशासन की ओर से अनेक कार्य किए गए हैं। इन परिवारों को आधारकार्ड, आयुष्मान कार्ड, लाड़ली बहना, लाड़ली लक्ष्मी जैसी अनेक योजनाओं का लाभ दिया गया है। पीएम जनमन योजना के तहत चयनित हितग्राहियों को पक्के आवास की भी सुविधा मुहैया कराई गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी आवास प्रदान किए गए हैं। बच्चों की शिक्षा के लिये आंगनबाड़ी और प्राथमिक विद्यालय भी ग्राम पंचायत में संचालित है। इस अवसर पर सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह जी ,ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह राजपूत जी ,मंडल अध्यक्ष घाटीगांव श्री चंचल राठौर जी , मंडल अध्यक्ष मोहना सतेंद्र धाकड़ जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव जी, जिला कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान जी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह जी, सीईओ जिला पंचायत श्री विवेक कुमार जी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी एवं जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में सहरिया समुदाय के लोग रहें।