
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
चांदपुर डबरा में चल रहीं श्रीमद् भागवत कथा में सम्मलित होकर प्रभु श्री राम एवं बांके बिहारी जी के श्री चरणों में नमन करते हुये ब्यास: पीठ पर बिराजे पंडित श्री दीपक त्रिपाठी जी को सादर नमन कर आशीर्वाद लिया और जन मानस के आग्रह पर अपने विचार व्यक्त करते हुए भगवान श्री राम और कृष्ण की जीवन लीलाओं का अंश मात्र अनुशरण भी सम्पूर्ण जीवन परिवर्तित करने की शक्ति से रखता है जरूर जीवन में उतारने का प्रयास करें धार्मिक आयोजन न केवल हमारी सांस्कृतिक परंपरा को संजोने का माध्यम है, बल्कि क्षेत्र के सभी लोगों को आपसी सौहार्द और सामूहिक एकता का संदेश देता है। इस अवसर पर श्री हेमंत रावत जी , श्री उदयभान सिंह रावत जी, श्री सुदर्शन रावत जी , श्री नरेश अग्रवाल जी, श्री माधो कुशवाह जी, श्री अंकित रावत जी, श्री सुरेंद्र रावत जी एवं समस्त कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।