परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
जे.सी गार्डन टेकनपुर में विधानसभा भितरवार सिमरिया के सरदार श्री जोरावर सिंह जी की सुपुत्री के विवाह समारोह मे सम्मलित होकर वर वधु को आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना की! ईश्वर से प्रार्थना है कि नवदंपति का जीवन सुखमय, समृद्ध और मंगलमय रहे। उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं!"