परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
डबरा एम.एस.गार्डन में विधानसभा भितरवार ग्राम नॉन की सराय के सरदार श्री पवित्र सिंह जी को बहन एवं ग्रीन पार्क गार्डन में ग्राम ररुआ के सरदार श्री सतवंत सिंह जी के सुपुत्र एवं वृंदावन गार्डन डबरा में सरदार श्री दिलबाग सिंह जी की सुपुत्री एवं #भितरवार_नगर में श्री खैर सिंह मौर्य जी (पार्षद) जी की सुपुत्री के विवाह समारोह मे सम्मलित होकर वर वधु को आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना की! ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी नवदंपति का जीवन सुखमय, समृद्ध और मंगलमय रहे। उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं!"