मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 09-02-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय एवं प्रचंड बहुमत से सरकार बनने की खुशी में सभी कार्यकर्ताओं ने हर्ष उल्लास के साथ भितरवार नगर जनसेवा केंद्र काली माता मंदिर पर पटाखे आतिशबाजी करके एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय एवं प्रचंड बहुमत से सरकार बनने की खुशी में सभी कार्यकर्ताओं ने हर्ष उल्लास के साथ भितरवार नगर जनसेवा केंद्र काली माता मंदिर पर पटाखे आतिशबाजी करके एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। इस अवसर पर श्री नरेंद्र रावत जी (मंडलअध्यक्ष), श्री बलदेव अग्रवाल जी (नगर परिषद अध्यक्ष), श्री हेमंत सिंह रावत जी, श्री राधेलाल अग्रवाल जी, श्री उदयभान सिंह रावत जी, श्री रघुवीर सिंह यादव जी (पार्षद), श्री मनोहर सिंह सरदार जी (पूर्व सरपंच), श्री परशुराम पवैया जी, श्री जितेंद्र परिहार जी (पार्षद), श्री सुरेश कुशवाह जी ( सरपंच), श्री नरेंद्र जाट जी, श्री नरेश अग्रवाल जी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।