मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 09-02-2025
  • स्थान: खनियाधाना

गोला कोट, खनियाधाना की यात्राभगवान आदिनाथ के दर्शन और खंडित प्रतिमाओं के दर्शन करना इतिहास और आस्था से जुड़ने का एक अनूठा अनुभव होता है।

गोला कोट, खनियाधाना की यात्रा निश्चित रूप से आध्यात्मिक और प्रेरणादायक रही होगी। भगवान आदिनाथ के दर्शन और खंडित प्रतिमाओं के दर्शन करना इतिहास और आस्था से जुड़ने का एक अनूठा अनुभव होता है। साथ ही, नवीन मंदिर निर्माण भविष्य में जैन समाज की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर श्री रानू जैन जी, श्री सिद्धार्थ जैन जी, श्री संदीप सिकरवार जी (सरपंच), श्री सुल्तान सिंह गौर जी, श्री ऋषि बुंदेला जी,श्री फिरोज खान जी सम्मलित रहें।