मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 08-02-2025
  • स्थान: पिछोर

पिछोर विधानसभा में दु:खद सुचना मिलने पर अपनो के बिच पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की।।

विधानसभा पिछोर ग्राम खनियांधाना रेड्डी चौराहा में श्री रामसेवक लोधी जी की धर्मपत्नी जी एवं ग्राम करेरा में श्री नारायण जाटव जी (सरपंच)के यहां एवं ग्राम बामौरखुर्द_पिछोर में श्री सुल्तान सिंह गौर जी की माताजी एवं ग्राम देवखो खनियांधाना में श्री चार्लीराजा जी के पिताजी के निधन की सुचना मिलने उनके निजनिवास पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में विश्रांति प्रदान करें। ॐ शांति!