
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम रिछारीकला से ग्राम रही तक लागत 45 लाख 54 हजार रूपए की लागत से ग्रेवल सड़क का भूमि पूजन कर अपने विचार व्यक्त कर उपस्थित जनसमुदाय की समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर तत्काल समाधान कराया। ग्रेवल सड़क ग्रामीणों की आवागमन की सुविधा को बेहतर बनाएगी और स्थानीय विकास को बढ़ावा देगी । इस अवसर पर श्री नरेंद्र रावत जी ( मंडल अध्यक्ष), श्री लौटन सिंह रावत जी (सरपंच),श्री भीकम सिंह जाट जी, श्री उदयभान सिंह रावत जी, श्री माधो कुशवाह जी, श्री माधो बघेल जी, श्री अंशुमान खेनवार जी, श्री नरेश अग्रवाल जी, श्री कुलदीप रावत जी श्री पवन सेन जी, श्री संजय चौरसिया जी, श्री सुरजन सिंह रावत जी, श्री छोटेलाल कुशवाह जी, श्री मान सिंह रावत जी, श्री उदय सिंह रावत जी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन सम्मलित रहें।