परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम रिठोदन से 65 लाख रूपए की लागत से बनने वाले नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत भूमि पूजन कर ग्रामीणों को भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओ से अवगत कराया एवं ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित विभाग के अधिकारीओ से बात कर जल्द से जल्द निराकरण करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। यह उप स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के विकास को गति देगी और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में सहायक होगा। इस अवसर पर श्री नरेंद्र रावत जी (मंडल अध्यक्ष), श्री भीकम सिंह जाट जी, श्री रामबती नारायण शाक्य जी (सरपंच), श्री परशुराम पवैया जी , श्री उदयभान रावत जी, श्री सोबरन सिंह रावत जी (पुर्व सरपंच),श्री संजय चौरसिया जी, एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन सम्मलित रहें