
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विश्व हिंदू महासंघ संगठन, मध्यप्रदेश के नव नियुक्त पदाधिकारियों को डबरा के PMS हॉस्टल में नियुक्ति पत्र वितरित कर शुभकामनाएं प्रेरित की !इस अवसर पर श्रीमती Imarti Devi जी (पुर्व मंत्री),श्री मुकेश जोशी जी (प्रदेश अध्यक्ष), श्री गोलू नरवरिया जी, श्री दीपक जाटव जी एवं युवा छात्र सम्मलित रहें। यह संगठन हिंदू संस्कृति, समाज और राष्ट्रहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाता है।